जनपद कानपुर नगर घाटमपुर - श्रावण माह के दूसरे सोमवार को घाटमपुर तहसील क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। सजेती बिहारेश्वर,निबिया खेड़ा भद्रेश्वर महादेव, औलियेश्वर महादेव करचुलीपुर आदि शिवालयों में प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की द्रष्टि से मौजूद रहा। जिससे पूजा अर्चना करने आए हुए भक्तों को किसी दिक्कत न हो।