Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsश्रावण मास/कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र तामेश्वरनाथ धाम का डीएम और एसपी ने...

श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र तामेश्वरनाथ धाम का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षणश्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर दिए निर्देश !

संतकबीरनगर,
श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार को पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर परिसर में विधिवत जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद मेला परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, श्रद्धालुओं के आवागमन और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मेला ड्यूटी में विशेष सतर्कता बरती जाए। कांवड़ यात्रियों के मार्गों पर निगरानी बढ़ाने और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

डीएम और एसपी ने मंदिर में जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन, बैरिकेटिंग और रूट डायवर्जन की जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू किया जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।

अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाए और उनकी हर संभव मदद की जाए। मेला क्षेत्र में अग्निशमन दल, वॉलंटियर्स और खोया-पाया कैंप जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

तामेश्वरनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं से डीएम व एसपी ने आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें।

निरीक्षण के दौरान मंदिर पंडाल, पोखरा क्षेत्र सहित पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील रहने तथा सतर्क रहने हेतु कहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments