कंपोजिट विद्यालय बिसवां खुर्द में आज 8 अप्रैल को विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव पी.टी.एम. एवं छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन में विद्यालय में कक्षावार प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त लिए बच्चों को मेडल,गिफ्ट,और पेन देकर अतिथियों के द्वारा बच्चों सम्मानित किया गया इसी अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संदीप कुमार वर्मा ने की साथ प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम सफल बनाने में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीराम का अहम योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने किया सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों को पुरुषकृत करने से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और बच्चों का मनोबल मजबूत होता है साथ ही साथ एक दूसरे को देख कर आपस में कार्य करने की ललक भी बढ़ती है,कार्यक्रम ग्राम पंचायत बिसवां खुर्द के गणमान्य नागरिक ग्राम प्रधान के पिता वीरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम की भूमिका एवं सफल संचालन के सहायक अध्यापक नरेश कुमार एवं सहायक अध्यापक देवेश कुमार सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक अजीत कुमार एवं अनुदेशक भानु प्रताप सिंह सहयोग किया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सदस्य सहित बहुत से अभिभावक और बच्चों के साथ रसोईया भी उपस्थित रहे।