Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeNationalरोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर आदर्श मानव निर्माण की जीवंत कार्यशाला है: पवन...

रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर आदर्श मानव निर्माण की जीवंत कार्यशाला है: पवन !

   देवरिया,,भाटपार रानी रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर आदर्श मानव निर्माण की की जीवंत कार्यशाला होती है, जहां कर्मों में कुशलता के साथ मानवीय गुणों का पाठ पढ़ाया जाता है| इन शिविरों में व्यवहारिक जीवन के गुर सिखाए जाते हैं तथा कठिन से कठिनतम परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है|

उक्त विचार भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी देवरिया के प्रांगण में आयोजित रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण के पांच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए ब्यक्त किया| डॉ राय ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सामूहिकता के साथ सहिष्णुता, सहयोग और परस्पर विश्वास जैसे मानवीय गुणों का विकास करते हैं तथा उन्हें विपरीत परिस्थितियों में लङने का साहस देते हैं|उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे खुद को एक आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करते हुए समाज,राष्ट्र और मानवता की सेवा में तत्पर रहें|
समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र ग़ौर ने कहा कि इस महाविद्यालय की एक गौरवशाली परंपरा रही है और हमें अपनी उपलब्धियों से उसे और अधिक समृद्ध बनाना है| उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण का सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाएं| समारोह के विशिष्ट अतिथि वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ राम औतार वर्मा ने विद्यार्थियों को शिविर की गतिविधियों के विस्तार से बताया तथा कहा कि शिविर से तमाम कौशलों को सीखने में मदद मिलती है| देवरिया से आये स्काउट गाइड के जिला कमिश्नर और प्रशिक्षक ऋतुराज कुशवाहा ने शिविर के प्रयोजन और उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला|महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक एवम शिविर के संयोजक डॉ कमलेश कुमार ने आगन्तुक अतिथियों एवम प्रशिक्षकों का स्वागत किया| समारोह का संचालन भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक नरसिंह सिंह ने किया| इस समारोह में महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स ने अनेक मनोहारी एवम् आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए|समारोह में संस्थान के आचार्य ,उचार्य आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments