संजय उपाध्याय
संत कबीर नगर बघौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा घेचुआ में बघौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के पैतृक आवास स्थान घेचुआ 1 11 2024 आयोजित रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम विविध पूजन विधि से पंडित आचार्य श्री शिवानंद स्वामी द्वारा कराया गया रामायण अखंड पाठ आयोजन बताते चले की हवन समापन प्रसाद भोज कार्यक्रम दिनांक 2 11 2024 किया जाएगा अतः आप सब सम्मानित मित्रगण के आशीर्वाद से प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा मर्यादा मर्यादित पुरुषोत्तम श्री राम चरित चित्रण पर सारे चौपाई को विभिन्न कलाकार द्वारा प्रस्तुति की जाएगी!