बुलंदशहर सीतापुर जिले में युवा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की बुलंदशहर जिला इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद, संगठन ने बुलंदशहर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा तथा रविन्द्र प्रकाश गौड़ जिला महामंत्री ने किया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, तथा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है।
इसके अलावा, संगठन ने मांग की है कि पत्रकारों पर लगातार हो रहे फर्जी मुकदमों और हत्याओं को रोकने के लिए प्रदेश में जल्द से जल्द “पत्रकार सुरक्षा कानून” लागू किया जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान चंद्रपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष, महाराज सिंह जिला उपाध्यक्ष, सोनू कुमार जिला उप सचिव, लाल सिंह जिला सचिव, विनोद कुमार जिला उपाध्यक्ष, ऋषि कुमार तहसील अध्यक्ष, राजेंद्र अग्रवाल जिला सलाहकार, राहुल त्यागी तहसील अध्यक्ष, रोहित कुमार जिला उपाध्यक्ष, वीरपाल सिंह जिला सचिव, श्याम सुंदर शर्मा जिला सचिव, विकास राघव मंडल सचिव, नीरज कुमार तहसील डिबाई अध्यक्ष, मनोज कुमार गोयल तहसील अध्यक्ष बुलंदशहर, अनुज शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वसीम सैफी जिला संगठन मंत्री, अनिल कुमार चौहान जिला अध्यक्ष अलीगढ़, अंकित चौधरी तहसील अध्यक्ष, सोहन पाल सिंह जिला अध्यक्ष, मुखवीर सिंह, शमशाद अहमद, जसवंत सिंह मोदी जिला सचिव कनिष्ठ सागर जिला उपाध्यक्ष, आदि पत्रकार संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।