संत कबीर नगर ,आज दिनांक 06.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अजय सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दृष्टिगत कंबाइन जिला महिला अस्पताल के MCH Wing में अयोजित प्रशिक्षण में जनपद बस्ती,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर व महराजगंज के 102 / 108 पायलट/ चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया साथ ही नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई । मौके पर एंबुलेंस सेवा के रिजनल मैनेजर सिंह और जिला प्रभारी आदित्य शुक्ला मौजूद रहे।