बुलंदशहर आज 26 जून 2025 को कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं संबद्ध बाबु बनारसी दास राजकीय जिला अस्पताल के सौजन्य से एक मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु स्क्रीनिंग कैंप एवं नेत्रोपचार कैंप आयोजित किया गया! जिसमें कुल 63 वृद्ध जनों की जांच की गयी तथा उसमें 16 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए हैं। जिन्हें आपरेशन हेतु जिला अस्पताल में भेजा जाएगा। ध्यातव्य है कि जून माह में मोतियाबिंद ऑपरेशन के हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन को समूचे वर्ष में समान रुप से कराने हेतु जन साधारण को शिक्षित किया गया। उपचार सहित मरीजों को औषधि वितरण भी की गयी।