4889 बच्चों के ड्रेस जूते के लिए अभिभावकों के खातों में ₹1200 की राशि ट्रांसफर,
जिले में दो कस्तूरबा विद्यालयों का लोकार्पण।
संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित लोक भवन से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में ₹1200 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत ट्रांसफर की। इसी क्रम में जनपद संतकबीरनगर के 4889 बच्चों के अभिभावकों को यह धनराशि प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खलीलाबाद और नाथनगर स्थित उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शैक्षिक एवं छात्रावास ब्लॉकों का लोकार्पण भी किया। अब इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को आवासीय सुविधा प्राप्त होगी। विशेष व्यवस्था के तहत कक्षा 9 से 12 की छात्राओं का नामांकन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगा और छात्रावास की व्यवस्था खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने नवीन छात्रावास ब्लॉक में की गई है।
नाथनगर विद्यालय में भी कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए शैक्षिक और छात्रावास सुविधाएं सुलभ कराई गई हैं। यह निर्माण बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां नजदीक में कोई अन्य बालिका विद्यालय उपलब्ध नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षकों से आह्वान किया कि वे हर दिन विद्यालय समय से आधा घंटा पहले और बाद में बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें और यह सुनिश्चित करें कि बच्चे विद्यालय आ रहे हैं या नहीं। यदि नहीं आ रहे हैं तो कारण जानें और समाधान करें, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,विधायक अनिल त्रिपाठी मेंहदावल,विधायक अंकुर राज तिवारी खलीलाबाद,मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे वही बच्चों में न सी आर टी की पुस्तके भी बाटी गई।तत्पश्च मुक्त विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।