सरकार दुख की घड़ी में पीड़ितों को सहायता के रूप में सहयोग करने को है दृढ़ संकल्पित।
आपदा की घड़ी में हम सभी का दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर पीड़ित को दुख की घड़ी में करें सहयोग।
मा0 राज्यमंत्री महोदया ने टीकमपुर में पहुंचकर मृतक दर्शनी के पति राम नाथ को चार लाख की सहायता राशि की चेक कराई उपलब्ध।
औरैया – मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण,बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद के विभिन्न दैवीय आपदा से प्रभावित 46 परिवारों को 67 लाख 68 हजार 500 धनराशि की चेक वितरित करते हुए कहा कि सरकार आपके सुख-दुख के घड़ी में आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हम सभी का कर्तव्य बनता है कि किसी न किसी रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करके पीड़ित को सहयोग करें और उसकी दुख की घड़ी में भागीदार बनें । उन्होंने कहा कि सरकार का सीधा मंतव्य है कि पीड़ित को शीघ्र अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे वह अपने भरण पोषण में परेशान न हो।
मा0 राज्यमंत्री महोदया ने उक्त अवसर पर जनपद के अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा आपदा के समय अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए पीड़ितों के बचाव/ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने/आग पर नियंत्रण पाने के साथ-साथ पीड़ितों का समय से चिन्हांकन करने आदि में अच्छी भूमिका का निर्वहन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एलबीसी लिपिक पंकज तिवारी को भी संबंधितों के भुगतान की कार्रवाई अच्छे ढंग से समय से करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मा0 सदर विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार की मंशा रहती है कि यदि कोई किसी प्रकार की दैवीय आपदा से पीड़ित है तो उसे सहयोग के रूप में सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए जिससे वह अपने जीवन यापन के लिए ऐसी दुख की घड़ी में भटकने को मजबूर न हो। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया तथा पूर्व राज्य मंत्री/पूर्व विधायक दिबियापुर लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार हमेशा हम सभी के सुख-दुख में खड़ी रहती है और सरकार आपके द्वार को चरणार्था भी करती है।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती शुक्ला ने विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम टीकमपुर में पहुंचकर दिनांक 21व 22 मई की रात्रि में आई तेज आंधी से दीवार गिरने पर श्रीमती दर्शनी की मृत्यु पर मृतका के पति रामनाथ को 4 लाख रुपए की धनराशि का चेक उपलब्ध कराया और कहा कि ईश्वर आपको इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें साथ ही उन्होंने परिवार जनों से कहा कि उनके देखरेख का भी ख्याल रखें।
जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं /विकास कार्यों को टीम भावना से करते /कराते हुए समयबद्ध रूप से पात्रों को लाभान्वित कराने का कार्य करते हुए जनपद को प्रथम पंक्ति में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेंगे और कार्यों को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी व दैवीय आपदा से पीड़ित पात्र लाभार्थी/ परिवारीजन आदि उपस्थित रहे।