Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमातृ दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम !

मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम !

हम मां के ऋण से कभी नहीं हो पाते उऋण– मोहन द्विवेदी

सलेमपुर (देवरिया)। नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन तत्पश्चात् अनन्या, अनुराधा एवं वैदेही द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम के क्रम में कृष्णा, आयुष, राजवीर, अयान, नितिन, आकिब, विक्रम, कृष्णा, आदर्श, श्रेयांशी, आराध्या, सान्वी, संतोषी प्रियांशी, आर्या, अदिती, पूर्वी एवं श्रेयांशी द्वारा मां पर बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया तो शिवांश, शिवांग, कुमुद, प्रियांशी तथा शिवांश सिंह के कविता को भी वाहवाही मिली। चौथी कक्षा की स्तुति द्वारा देश में हो रहे युद्ध के बीच नागरिकों की जिम्मेदारी को बताया गया।

प्रधानाचार्य श्री द्विवेदी ने सभी बच्चों को माता-पिता और राष्ट्र के प्रति अनन्य प्रेम की भावना को बढ़ाने के साथ साथ इनकी सेवा तन मन धन से करने की सलाह देते हुए कहा कि मां के ऋण से हम कभी उऋण हो ही नहीं सकते परंतु उनकी सेवा पूर्ण मनोयोग से कर सकते हैं, उनके सपनों को पूरा करने इससे में यथासंभव प्रयास करें, जिससे उनको खुशी मिले।
कार्यक्रम को श्वेता राज, शिवांगी, नम्रता, सरस्वती, अनामिका, रेनू, भारती, सरिता, मधु, अनुष्का, अंशु, अलका आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments