(पीलीभीत,) सरकार के लाखों कोशिश के वावजूद भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े भ्रष्टाचार में लिप्त है आप को बता दे मझोला से सितारगंज हाईवे के निर्माण में देवाहा नदी के रेत को पत्थर में मिला कर डाला जा रहा है मज़े की बात यह है कि अधिकारी मौके का मोईना कर चले जाते हैं लेकिन किसी को यह नहीं पता कि इस रोड के निर्माण में भयंकर घोटाला किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारी बेखबर है जब मीडिया टीम ने इस बाबत रोड निर्माण कार्य कराने वाले कान्ट्रैक्टर से बात की तो उन्होंने ने कहा की यह निर्माण कार्य बिल्कुल सही हो रहा है और सभी अधिकारी मौके पर देख चुके हैं अब यहां पर सवाल यह उठता है कि क्या अधिकारियों को रोड पर पड़ने वाले माल को दिखाया नहीं या अधिकारी देख कर अनदेखा कर रहे हैं लेकिन यह मामला बहुत गंभीर है और जांच का विषय भी यदि ईमानदारी से जांच की जाय तो ठेकेदार से लेकर जेईई तक सभी की गर्दन फंस जायेंगी अब देखना यह है कि इस रोड का कार्य बंद कर कब जांच की जायेगी यह भविष्य पर निर्भर है