उरई (जालौन)। कदौरा थाना क्षेत्र के खुटमिली गांव में स्थित भोलेनाथ मंदिर में रविवार देर रात चोरी की घटना हुई है।
घटना का पता: सोमवार सुबह पुजारी जगदीश नारायण जब पूजा के लिए पहुंचे, तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला।
चोरी का सामान: मंदिर के अंदर रखा दानपात्र (गुल्लक) गायब था, जिसमें 45 हजार रुपये होने का अनुमान है। चोर एक छोटा चांदी का छत्र और दो चांदी के आसन भी ले गए।
क्षतिग्रस्त गुल्लक मिली: ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव से बाहर एक खेत में गुल्लक टूटी हुई मिली, लेकिन उसमें रखा नकद और अन्य कीमती सामान गायब था।
कुल नुकसान: ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर से कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ है। पुलिस कार्रवाई: पुजारी जगदीश नारायण ने कदौरा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने और चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों की मांग: ग्रामीण मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।



