भारत शौर्य तिरंगा यात्रा प्रातः 8:00 बजे तिलक स्टेडियम से चलकर धूमधाम के साथ पहुंचेगी शहीद पार्क।
औरैया – भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, भारतीय सेनाओं के सम्मान में -एक राष्ट्र, एक संकल्प के तहत जनपद में दिनांक 11 मई 2025 को प्रातः 8:00 बजे से तिलक स्टेडियम से शहीद पार्क तक बड़े धूमधाम से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, स्काउट गाइड, पीआरडी जावन, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, आमजन तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि व छात्र छात्राओं आदि से सहभागिता हेतु बड़ी संख्या में अपेक्षा की गई है। इस भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।