कदौरा जालौंन
भारतीय स्टेट बैंक की बबीना शाखा में नकद भुगतान को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने असंतोष जताया है। व्यापारियों का कहना है कि शाखा में कैश काउंटर पर तैनात कर्मचारी द्वारा समय पर सेवा न देने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि हमेशा 4 बजे के बाद उक्त कर्मचारी रुपये लेन देन बंद कर देते हैं जिससे नकद भुगतान लेने आए व्यापारियों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है।कर्मचारी ड्यूटी समय समाप्त होने का हवाला देकर काम से मना कर देते हैं। इस समस्याओं से आहत संतोष कुमार,मनीष कुमार, आशीष कुमार, सुरेश गुप्ता, शोभित, अनिल गुप्ता जैसे कई प्रमुख व्यापारियों ने शाखा प्रबन्धक अमित कुमार को अवगत कराया है।
शाखा प्रबन्धक अमित कुमार ने कैश न होने की समस्या बताकर, आगे सही कार्यशैली का आश्वासन दिया है।