Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबुलंदशहर संघ स्याना परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश...

बुलंदशहर संघ स्याना परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश !

बुलंदशहर नगर स्थित संघ स्याना पर सहकारिता विभाग के काम काज की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
संघ कार्यालय पर तहसील स्तरीय बैठक का श्री अमित त्यागी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर के निर्देशन में आयोजन हुआ जिसमें अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री योगेश कुमार, सहायक विकास सहकारी अधिकारी श्री अभिषेक तथा नरसेना आॉग्रेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डाक्टर श्री प्रवीण कुमार व स्याना तहसील की समस्त बी – पेक्स सहकारी समितियों के सचिव एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


बैठक में प्रथम रूप से एआर कापरेटिव ने जिले में गौ मूत्र व देशी जड़ी बूटियों से तैयार हो रही आर्गेनिक डीएपी, अन्य उत्पादकों को किसानों तक प्रचार प्रसार करने और खेती में इनके इस्तेमाल करने , कराने पर जोर देते हुए समझाया कि एक तरफ हमारे खेत रसायन मुक्त होंगे और आम लोगों को बेहतर बिमारी मुक्त अनाज और पौष्टिक फल सब्जियां उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में यह पहला उदाहरण हैं कि हमारे जिले में नरसेना आॉग्रेनिक फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा गौ मूत्र का कलेक्शन किया जा रहा है। और पशुपालकों को इस गौ मूत्र को दस रुपए प्रति लीटर खरीद कर किसान भाईयों की आमदनी बढ़ाने का एक रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। तथा साथ ही इस प्रयास को सफल बनाने और अपने जिले की एक अलग पहचान बनाने के लिए सभी समितियों से सहयोग करने व अपना सुझाव देने को भी कहा गया। बैठक में ऐसे किसान भी उपस्थित हुए जिन्होंने नरसेना आॉग्रेनिक फार्मर प्रोड्यूसर उत्पादकों का इस्तेमाल कर अच्छी फसल उपज का लाभ लिया था और उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। डाक्टर प्रवीण कुमार ने आर्गेनिक डीएपी व अन्य उत्पादकों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई तथा टीवी स्क्रीन पर भी जानकारी दी गई।


बैठक में सहकारिता विभाग की संचालित मुख्य योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श एवं दिशा-निर्देश दिए गए।फसली ऋण, उर्वरक वितरण, सीएससी, कार्य के साथ साथ समितियों पर अवैध कब्जे, कर्मचारियों का अभाव, वेतन, लाईसेंस, जीएसटी,व अन्य सम्बंधित मुद्दों व विषय पर जानकारी ली गई । समितियों सचिवों ने आ रही उर्वरक वितरण समस्याओं व अन्य दिक्कतों को बैठक में अपने अधिनिषठ अधिकारीयों से परिचित कराया। बैठक में श्री योगेश कुमार जी एडीसीओ स्याना ने सभी से एक टीम भावना से प्रेरित होकर कार्य करने का आग्रह करते हुए, सभी के हित को ध्यान में रखने की बात कही।एडीओ स्याना श्री अभिषेक ने सभी से एक व्यवस्थित एवं समस्त अभिलेखों के रख-रखाव रखने पर जोर दिया गया।
बैठक में संघ स्याना सचिव गुलवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, राजीव शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, नानक चंद,अभय चौधरी, सुरेश चंद्र,लटूर लोधी,पवन कुमार, चन्द्र बोस सिंह, राजीव कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार,हरिश शर्मा, देशराज,प्रसांत, सुनील आदि सचिव एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक शुरू होने से पहले एआर कापरेटिव बुलंदशहर का सभी तहसील स्तरीय अधिकारी गणों व सचिवों ने फूल का गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments