17 कनेक्शन विच्छेदित, चार लाख की राशि जमा
औरैया अधीक्षण अभियंता औरैया के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के ठठराई, गुरहाई सहित हाई लॉस क्षेत्रों में डोर-टू-डोर विद्युत निरीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान में अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड, सहायक अभियंता मीटर, उपखंड अधिकारी औरैया शहरी तथा अवर अभियंताओं की टीम शामिल रही। निरीक्षण के दौरान बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर ही उपभोक्ताओं को 1 दिसंबर से लागू होने वाली बिजली बिल राहत योजना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। अभियान के दौरान भारी पैमाने पर संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई की गई। विच्छेदन से बचने के लिए 12 उपभोक्ताओं ने मौके पर लगभग चार लाख रुपयें जमा किए, जबकि कुल 17 विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से बिजली बिल का भुगतान करें और विच्छेदन जैसी कार्रवाई से बचें।



