बिधूना,औरैया विद्युत उपकेंद्र ऐरवाकटरा से संबंधित गाजीपुर, समाइन, उमरैन, ऐरवाकटरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में गहराए बिजली संकट को लेकर विद्युत उपकेंद्र ऐरवाकटरा पर प्रदर्शन करते हुए समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस प्रदर्शन के मौके पर पूर्व प्रधान गोविंद शाक्य, आशुतोष पांडे, संजीव तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में मौजूद उपभोक्ताओं ने कहा कि उन्हें 24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली मिल रही है जिससे भीषण गर्मी के चलते बिजली के अभाव में भारी दिक्कतें हो रही हैं वहीं धान की सिंचाई आदि प्रभावित हो रही है।
इस धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ऐरवाकटरा जीतमल चौधरी पुलिस चौकी प्रभारी उमरैन मूलेंद्र सिंह चौहान तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित उपभोक्ताओं को समस्या का निराकरण का भरोसा देकर का समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया बाद में प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा अवर अभियंता विद्युत कुलवंत सिंह को समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। अवर अभियंता कुलवंत सिंह ने बताया कि उक्त विद्युत उपकेंद्र से संबंधित 9682 घरेलू कनेक्शन, 36 पावर कनेक्शन, 2500 से अधिक किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन है। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलने से 15 एम्पियर के लगे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है। उक्त समस्या के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा वहीं यदि 10 एंपियर का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लग जाए तो समस्या का समाधान आसानी से संभव हो सकता है।