Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती संत कबीर नगर...

बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती संत कबीर नगर जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनायी गयी।

संत कबीर नगर जनपद में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में आम नागरिकों ने बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आयोजित कार्यक्रमों/जुलूसों में प्रतिभाग किया तथा उनके विचार, जीवन दर्शन एवं संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब के त्याग एवं देश में समानता, समरस्ता एवं सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि से सम्बंधित उनके कार्यो को याद किया।
बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी ने मेंहदावल बाईपास पर स्थापित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। मा0 विधायक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान की रचना कर इस देश के नौजवानों सहित सभी नागरिकों को उनके उज्जवल भविष्य एवं उन्नति के लिए समानता का अधिकार दिलाया। उन्होंने भारत के संविधान की रचना में बाबा साहब की भूमिका एवं समर्पण की याद दिलाते हुए कहा कि हम सभी को संविधान का सम्मान एवं उसमें निहित कानूनों का पालन करना चाहिए, आज का दिन देश के लिए बाबा साहब के त्याग को याद करने का दिन है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब के कार्यों, व्यक्तित्व एवं आदर्शो को विश्व पटल पर लाने का जो एतिहासिक कार्य किया वह सराहनीय एवं अद्वितीय है।
इसी क्रम में मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने मेंहदावल के परसा पाण्डेय में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने बाबा साहब के सिद्धान्तों, जीवन दर्शन तथा संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान को याद किया तथा जयंती के पावन अवसर पर बाबा साहब के दिखाये रास्तों, कानूनों एवं आदर्शो पर चलने हेतु लोगांे से अपील किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबा साहब के योगदान को जितना सराहा जाए उतना ही कम है, हम सब मिलकर उनके विचारों को आगे बढाने का कार्य करेंगे, उनके सिद्धान्तों एवं संविधान को अपने जीवन में आत्मसात करेगें, जिससे हम एक सशक्त, शिक्षित एवं समावेशी समाज का निर्माण कर सकें।
बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने हैंसर बाजार में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हार्दिक नमन किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे महापुरूष की जयंती मना रहे है जिन्होंने अपने विचारों एवं सघर्षांे से न केवल भारत को एक नई दिशा दी बल्कि करोड़ों लोगों एवं नौजवानों के जीवन में आशा की किरण जगाई है। हम सभी उनकी जयंती के पावन अवसर पर उन्हें शत-शत नमन करते है। बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। जिन्होंने कठिनाईयों के बावजूद कभी हार नही मानी। शिक्षा को अपना हथियार बनाकर समाज में समानता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया। वे हमारे संविधान निर्माता थे जिन्होंने ऐसा संविधान तैयार किया जिससे हर नागरिक को समान अधिकार मिला।

बाबा साहब की पावन जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करते हुए भावपूर्ण नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहब के त्याग, जीवन दर्शन एवं देश को नई दिशा देने में उनके कार्यो, संघर्षो की याद दिलाते हुए कहा कि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है, जिसे आत्मसात कर हम अपने देश, समाज को नई ऊचाईयों पर पहुचा सकते हैं।
इस अवसर पर जनपद में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के पदाधिकारीगण, अधिकारी/कर्मचारीगण सहित भारी संख्या में आम जनमानस एवं सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments