संत कबीर नगर जिले बघौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत महला के चिल्वनखोर में स्थित नर्सिंग कॉलेज और सुतरवान जोत में बनने जा रहे पक्षी विहार पार्क का जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर और पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह बघेल जी ने किया औचक निरीक्षण । बताया जाता है की यह शासन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसको पूर्ण करने की जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों की है । इसी के लिए ग्राम सुतरवान जोत में भी भूमि का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी पहुंचे । बघौली ब्लॉक प्रमुख श्री योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ-साथ एसडीएम साहब, बी०डि०ओ साहब बघौली,चौकी प्रभारी बखिरा विनोद यादव जी ,राजस्व की टीम, ग्राम प्रधान हटवां रामकरन यादव, ग्राम प्रधान धनखिरिया विनोद कुमार, पंचायत सहायक महला विवेक उपाध्याय ,भाजपा जिला महामंत्री विनोद पांडे जी, श्री सतीश मिश्रा जी, अर्जुन चौधरी जी,गौरव सिंह, जलधारी सिंह , बालरूप कन्नौजिया, पत्रकार गण और अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।
नर्सिंग कॉलेज के ठेकेदार गौरव सिंह की तारिफ करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा की इसे इसी तत्परता और ईमानदारी के साथ बहुत ही बढ़ीया और सुंदर और व्यवस्थित ढंग से बनावाए । जिलाधिकारी महोदय ने बताया की जल्दी हम यहां पर एक बहुत भव्य और सुंदर पार्क बनाएंगे जो आने वाले समय में एक पर्यटक स्थल के रूप में होगा और इससे गांव के विकास के साथ-साथ सबको रोजगार भी मिलेगा ।