देवरिया,,29 नवंबर 2024 । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “पोषण भी, पढ़ाई भी” योजना के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में, बीआरसी भवन देवरिया सदर में बाल विकास परियोजना सदर देवरिया की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए त्रिदिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान दस हस्तक्षेप, सामुदायिक आधारित कार्यक्रम गतिविधियां, पोषण अभियान और पोषण संबंधी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इन सत्रों का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण और शिक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करना और उन्हें सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना था।
प्रशिक्षण का प्रारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया देवेंद्र कुमार के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ।प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के रूप में डा. अरशद जमाल, नवीन शुक्ला, अली अहमद, संतोष गुप्ता, संध्या कुशवाहा और श्रीमती विनीता वर्मा उपस्थित रहे। इनके मार्गदर्शन में कार्यकत्रियों को पोषण और शिक्षा संबंधी तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया। इसके अलावा, तकनीकी सहयोग में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने योगदान दिया।
प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी दयाराम और सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थिति रहे। संतोष कुमार मिश्रा, पी.पी.ओ. इरम मिर्जा सहित मुख्य सेविकाएं भी इस कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा रहीं।