Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeLatest Newsपर्यावरण में सुधार के लिए व जनपद को हरा - भरा बनाने...

पर्यावरण में सुधार के लिए व जनपद को हरा – भरा बनाने के लिए 44 लाख से अधिक पौध किए जाएंगे रोपित।

वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ी को भी इस अभियान का मिलेगा लाभ।

एक पेड़ मां के नाम,” के संकल्प के साथ हम सभी अपनी सहभागिता करते हुए पौधों का करें रोपण।

किसी भी कार्य में जनसहभागिता होने से कार्यक्रम की सफलता हो जाती है सुनिश्चित।

औरैया – एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृक्षारोपण महाभियान-2025 के शुभारंभ हेतु शासन द्वारा नामित मा० राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उ० प्र० सरकार श्री अजीत सिंह पाल ने निगडा़, 245 RHS लूप-2, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के निकट पौध पूजन कर वृक्षारोपण करते हुए वृक्षारोपण महाभियान-2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को बधाई देते हुए कहा कि आज आप लोग पिछली बार से ज्यादा इस बार जनपद औरैया को हरा भरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना एक बहुत ही अच्छा कार्य है, निरंतर इसके लिए सरकार द्वारा आप लोगों के माध्यम से प्रयास किया जाता है कि हम लोग अपने जीवन में अगर वृक्ष लगाएंगे तो निश्चित तौर पर हम लोग जैसे अपने बेटे और बेटी को पालने का काम करते हैं उसी तरह हम लोग वृक्ष को भी पालेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे हम लोगों को जीवन में जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है और स्वच्छ हवा मिलने के लिए हम लोग अपने आस-पास वृक्षारोपण और जंगलों को संरक्षित तथा बढ़ाने का कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर हम लोगों का जीवन बहुत ही अच्छा होने वाला है। जब जंगल बनाएंगे हरे खेत में फसल लहलहाएगी तो निश्चित तौर पर यह हम लोगों के जीवन को सुधारने के लिए काम होगा। वृक्ष से जमीन का कटाव भी कम होगा और साथ-साथ हम लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी, पानी भी स्वच्छ मिलेगा।

उन्होंने सभी आगंतुकों से आग्रह किया कि यहां पर जितने लोग आए हैं आप सभी लोग अगर कम से कम एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं और अपने स्वजनों को प्रोत्साहित करेंगे तो निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने आग्रह किया कि आप लोग जरूर वृक्ष लगाए। मा0 राज्य सभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि हमें जीवित रहना है तो उसमें सांस की आवश्यकता होती है और वह भी शुद्ध सांस लेने में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। ऑक्सीजन पौधों से मिलती है, वृक्ष से मिलती है तो जिस तरह से जीवन जीने के लिए हमें आवश्यक है शरीर को साफ- सुथरा रखना चाहिए उसी तरह वृक्ष को लगाना और उससे ज्यादा उस पौधे का पालन पोषण करके जीवित रखना अतिआवश्यक है। जो फलदार वृक्ष होते हैं उनके फलों को खाकर जो आनंद मिलता है वह उसी प्रकार का होता है जैसे मां ने एक बच्चे को जन्म दिया और वह बच्चा बड़ा होकर नौकरी करता है और समाज सेवा करते हैं जो खुशी मां-बाप को मिलती है। उन्होंने कहा कि हम लोग संकल्प ले कि सभी लोग एक पौधा मां के नाम लगायें।मा0 सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि हमारे सबके ऊपर जो मा0 मुख्यमंत्री जी ने और मा0प्रधानमंत्री जी ने एक निर्णय लिया है जिसके तहत सभी नागरिक एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाए और आप जिससे प्यार करते हो चाहे बहन हो या पत्नी हो एक पौधा उनके नाम का भी लगाए। उन्होंने कहा कि हर घर में तुलसी होना चाहिए जो तुलसी मां होती है जिसके घर में तुलसी होती सुख शांति का माहौल रहता है और अपने गांव में जैसे कोई बाहर का व्यक्ति आए तो उनको दिखाई दे कि नहीं इस गांव में वृक्ष लगे हैं। हमारे बुजुर्ग पहले पेड़ लगाते थे कि खेतों पर अगर हम काम करते – करते थक जाए तो खेतों में छाया में बैठ सके। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की, कि हम सभी मा0मोदी जी और मा0 योगी जी के संकल्प को पूरा करें और जनपद हरा -भरा दिखाई दे।भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस धरा को बचाने के लिए और मनुष्य के जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण कितना आवश्यक है। अगर इस धरा पर वृक्ष होंगे तभी हमारा जीवन सफल होगा। उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण के लिए तो यह भी कहा गया है कि हम एक पुत्र पैदा करते हैं तो हमें एक वृक्ष लगाना चाहिए और उस वृक्ष का पुत्र के समान पालन पोषण भी करना चाहिए।

हम सब देख रहे हैं कि वातावरण की स्थिति क्या हो रही है, कितना टेंपरेचर बढ़ रहा है, पानी की भी स्थिति कितनी गंभीर हो रही है, इसलिए हम सब लोग एक संकल्प लें कि हम सब लोग मां के नाम एक पौधा अपने जीवन में जरूर रोपित करेंगे और उसको सुरक्षित और संरक्षित भी करें।भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार, आदरणीय मोदी जी और योगी जी की जो परिकल्पना है, उसको धरातल पर कैसे साकार रूप में उतारा जाए, उसके लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने इस धारा को हरियाली के साथ जोड़कर खुशहाली की तरफ ले जाने का जो संकल्प किया है, उसी संकल्प के तहत हम सभी यहां एकत्रित हुए है। उनका संकल्प केवल वृक्ष लगाना ही नहीं है पेड़ को बचाना आपका उससे बड़ा लक्ष्य है। यह लक्ष्य लेकर जब सब यहां से जाए तो जो सरकार की कल्पना है वह पूरी होगी। हम सब देख रहे हैं कि किस तरह ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज होने के बाद जो परिस्थितियां हम सबके बीच आई हैं यह वनों के कटान के कारण है। हम सब देख रहे हैं कि केवल वृक्ष न होने के कारण ही आज अनावश्यक वर्षा भी होती है, समय से पहले वर्षा होती है, समय के बाद भी बाढ़ आती है इसी के साथ-साथ पहले 40 डिग्री तापमान होता था और अब 45 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान भी देख रहे हैं, उसके पीछे एक जो सबसे बड़ा कारण है कि जो वृक्ष हम सब ने काटे हैं उसका दंड हमे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारत माता के पुत्र कहलाते हैं, आज भारत माता पर जब भी संकट आए तो पुत्र के रूप में हम सब आगे बढ़कर इस माता के संकट का हरण करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगानी है। उन्होंने अपील की है कि कोई ऐसा खेत न बचे जिस पर पेड़ न लगे और कोई ऐसी मेड़ न बचे जिस पर पेड़ न लगे और आप एक संकल्प लेकर जाइए अगर घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए और यह तुलसी का पौधा हम सबके बीच जो पर्यावरण का प्रदूषण दूर करने का काम करेगा।जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद को हरा – भरा बनाने के लिए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 44 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा जिनको ब्लॉक प्लांटेशन की पद्धति में रोपित करते हुए हमारा यह लक्ष्य रहेगा कि उनको सत प्रतिशत बचाकर वृक्ष का रूप दें जिससे वृक्षारोपण के उद्देश्य की पूर्ति के साथ-साथ शुद्ध पर्यावरण भी बने। उन्होंने कहा कि जब भी किसी कार्यक्रम/ अभियान में जन सहभागिता हो जाती है तो उसकी सफलता में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आती है उसी का परिणाम है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के लिए आज इतनी बड़ी संख्या में हम सभी लोग एकत्रित होकर पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पौधों को बचाने के लिए सतत कार्य किया जाएगा और रोपित पौधों में यदि कोई पौध किसी कारण से नष्ट होती है तो पुनः रोपित किया जाएगा।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि जन सहभागिता के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के जो पात्र लाभार्थी है, उनके घरों में जाकर पौधे दे रहे हैं और हम लोग जिन किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है उसमें एक लाख से अधिक किसानों को पौधे दे रहे हैं कि जो खुद उन्हें रोपित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि 44 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए और इस पेड़ के अभियान को आज से 15 अगस्त तक ले जाएंगे। इस बीच में ढेर सारे त्यौहार आएंगे, जैसे रक्षाबंधन है और भी त्यौहार है। उन त्योहारों को हम लोग एक समारोह बनाकर अभियान की शुरुआत करेंगे। और जितने बच्चे हैं यह रक्षाबंधन के दिन फिर यहां उपस्थित होंगे और पौधों पर अपना धागा बंधेंगे और उस पर अपने मां का नाम लिखेंगे। उन्होंने सभी मंच पर उपस्थित माननीय सम्माननीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी लोग इस कार्यक्रम में आए उनके उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी है और हम लोग अभियान को पूरे शिद्दत के साथ करें और वृक्ष लगाने के साथ साथ वृक्षों को बढ़ाएंगे।इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री ने श्री आर. एस. इंटर कॉलेज पन्हर, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज , बाल विकास शिक्षण संस्थान बाबरपुर, बी.बी. एस. जनता इंटर कॉलेज औरैया, इरा इंटर कॉलेज औरैया, पीबीआरपी इंटर कॉलेज अयाना,कान्हा इंटर कॉलेज एकेडमी अजीतमल, उर्मिला देवी इंटर कॉलेज बेलाझार ,श्री बहादुर सिंह राम बेटी देवी इंटर कॉलेज मुरादगंज के बच्चों को वृक्ष वितरित किए।
उक्त अवसर पर कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मा0 पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व दिबियापुर विधायक लाखनसिंह राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेन्द्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सीपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, आमजन, माताएं ,छात्र /छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments