झरेखापुर सीतापुर(संवाद)। हरगांव थाना क्षेत्र के सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार को कल्लापुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने पत्रकार की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना में एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता हरगांव थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी इरफान अहमद और उनके मित्र सीतापुर निवासी अबरार घायल हो गए। वे अपनी कार से पड़ोस के एक गांव से निजी कार्य कर वापस लौट रहे थे।
लखीमपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार की टक्कर से इरफान की कार पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।