दुधारा थानाक्षेत्र के हुजुरा सुहावा गांव के निवासी किशोर का शव सरयू नहर में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुधारा थाने को पीआरवी को 27 मई को हुजुरा सुहावां गांव निवासी रामनैन ने बताया कि उनका पोता राजकुमार (14) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। इस सूचना के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। बुधवार को थाना दुधारा अंतर्गत चिउटना में सरयू नहर के किनारे एक बच्चे का कपड़ा मिला। इसके बाद थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने गोताखोरों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की। नहर पर करीब दो किलोमीटर चलने के बाद हसनपुर नहर के गेट के पास उसका शव अटका हुआ पाया गया। शव को निकलवाया गया और उसका पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।