मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों की सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम), कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिनांक 22 व 23 मार्च 2025 को आई.टी.आई. परिसर, देवरिया में 1588 दिव्यांगजनों का निःशुल्क चिन्हांकन एवं पंजीकरण किया गया था। चिन्हित लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का वितरण दिनांक 25 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी देवरिया भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।