Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedथाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवती के साथ दुष्कर्म कारित...

थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवती के साथ दुष्कर्म कारित करने वाले पांच नफर अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार !

सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के आवेदिका जीरा देवी पत्नी स्व0 महेंद्र यादव ग्राम रईया (बढ़ीबार) थाना रायपुर जनपद सोनभद्र द्वारा दिनांक 30.11.2024 को थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दी गई कि उसकी पुत्री उम्र लगभग 19 वर्ष दिनांक 28/29.11.2024 को रात्रि करीब 1.00 बजे घर से लापता हैं। उक्त सूचना पर थाना रायपुर पर दिनांक 30.11.2024 को गुमशुदगी दर्ज की गई तथा युवती की बरामदगी की गयी। बरामदगी के बाद युवती द्वारा बताया गया कि रात्रि में उसको घर से ले जाकर 1. निरज यादव पुत्र राधेश्याम ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष 2. विमलेश पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान ग्राम सरायगढ़ नई थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष 3. उमेश यादव पुत्र रामजग ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष 4. बुल्लू उर्फ श्याम सुन्दर यादव पुत्र रामगहन यादव ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष 5. बिंदु गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता ग्राम जसौलिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 03.12.2024 को थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-133/2024 धारा 351(2), 333, 70(1) बीएनएस बनाम पांच नफर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक-04.12.2024 को थाना थाना रायपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के सम्बन्धित पांच नफर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1- निरज यादव पुत्र राधेश्याम ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
2- विमलेश पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान ग्राम सरायगढ़ नई थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
3- उमेश यादव पुत्र रामजग ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
4- बुल्लू उर्फ श्याम सुन्दर यादव पुत्र रामगहन यादव ग्राम डोरिया डोंगी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष।
5- बिंदु गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता ग्राम जसौलिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष रामदरश राम थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
2- व0उ0नि0 सुबेदार यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
3- हे0का0 विपिन यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
4- का0 आकाश कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular