Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsथाना दुधारा में पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी,...

थाना दुधारा में पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश !

संतकबीरनगर,
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना ने आज थाना दुधारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीज वाहनों के अनुशासित रख-रखाव व शीघ्र निस्तारण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैरक, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क सहित थाने के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया।
कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों की भी उन्होंने जांच की, जिनमें न्यायालय आदेश पुस्तिकाएं (NBW/कुर्की/सम्मन), गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और बीट सूचना रजिस्टर आदि शामिल रहे। अभिलेखों में पाई गई कमियों पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और इन्हें समय पर अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया गया, जहां पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को निर्देशित किया गया कि आने वाली महिला फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना जाए और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित थाने के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments