Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeUncategorizedथाना ढेबरुआ पुलिस ने 01 नफर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 8/22 NDPS...

थाना ढेबरुआ पुलिस ने 01 नफर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 8/22 NDPS Act में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा !

श्री अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं श्री सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्री सुजीत राय क्षेत्राधिकारी महोदय शोहरतगढ/सदर के कुशल पर्वेक्षण में एवं श्री गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में चौकी बढनी व SSB 50वी वाहिनी D कम्पनी के पुलिस बल संयुक्त प्रयास से बार्डर पर तस्करी के रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत आज दिनांक 07.05.2025 को 01 नफर अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 8/22 NDPS Act में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

  1. दिपेन्द्र कश्यप पुत्र नान बाबू निवासी -वार्ड नं0 05 रामलीला मैदान नगर पंचायत बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 26 वर्ष
    गिरफ्तारी का स्थान-
    दुधवनिया सरयू नहर पुल से 100 मीटर आगे व फासला 04 कि0मी0 उत्तर
    थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
    बरामदगी का विवरण-
    अभियुक्तगण के कब्जे से 08.30 ग्राम स्मैक (हिरोईन) बरामद होना
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
  2. उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  3. ASI मृदुल सेन SSB 50 वीं वाहिनी डी कम्पनी बढ़नी
  4. का0 अर्जुन यादव, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
  5. का0 अखिलेश यादव, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
  6. का0 मनीष चौधरी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
  7. HC ध्रुवनरायण यादव SSB 50 वीं वाहिनी डी कम्पनी बढ़नी
  8. C रामेश्वर यादव SSB 50 वीं वाहिनी डी कम्पनी बढ़नी
  9. C श्याम सिंह SSB 50 वीं वाहिनी डी कम्पनी बढ़नी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments