औरैया। शासन की मंशा के अनुरूप थानों को अत्याधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुदरकोट में वर्ष 2023 व वर्ष 2024 के आबकारी अधिनियम से संबंधित जमा माल मुकदमाती के निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में आज मा0 न्यायालय से प्राप्त अनुमति के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्रा व नायब तहसीलदार हरकिशोर व थानाध्यक्ष कुदरकोट नीरज शर्मा आदि की उपस्थिति में थाना कुदरकोट के मालखाने में जमा माल मुकदमाती अवैध,जब्त नाजयज शराब को गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। नष्ट करायी गयी कुल 18 मुकदमों से संबंधित अवैध नाजायज शराब का विवरण व औसत कीमत-मात्रा-115 लीटर एवं अनुमानित कीमत-50 हजार 400 रुपए बताई जाती हैं