देवरिया,, गोरखपुरओम् फिटनेस योग संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क योग थेरेपी शिविर सोमवार 14 अप्रैल से शुरू होकर बुधवार 16 अप्रैल तक विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर में किया जाएगा। शिविर के बारे में संस्था के संस्थापक योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि योग थेरेपी शिविर में षष्ठक्रम, पंचकर्म, एक्यूप्रेशर, एक्युपंचर, कांस्य, कपिंग और मसाज आदि थेरेपी के बारे में गोरखपुर जनता को जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग थेरेपी शिविर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा। और इसमें कोई भी अपना नामांकन कराकर शिविर में पहुंचकर निःशुल्क योग थेरेपी का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।