मनरेगा योजना चढ़ती जा रही भ्रष्टाचार की भेंट
मामला जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड फूलबेहड़ के ग्राम पंचायत पडरिया कलां का है जहां पर कब्रिस्तान में झाड़ी सफाई कार्य में लगभग 69345 रुपए का मापांकन किया गया है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मात्र 20 मजदूरों को काम पर लगाकर सफ़ाई कराया गया और कागजों में अधिक मजदूर दिखाया गया है और पैसा निकाल लिया गया साक्ष्य के साथ शेष अगले अंक में