कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिलाधिकारी डा इन्द्रमणि त्रिपाठी
–जिलाधिकारी ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ
-जरूरतमंदों को अटल आश्रय गृह में आज से मिलेगा निःशुल्क भोजन
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को अटल आश्रय गृह में निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व राजवर्धन शुक्ला (संस्थापक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान) मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजसेवी संस्था विचित्र पहल पर्यावरण के क्षेत्र व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों के विवाह में मदद आदि अनुकरणीय कार्य कर रही है। जबकि सर्द ऋतु में वास्तविक जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वस्त्र व कंबल मुहैया कराए जाने की पहल बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने लोगों से अपने अनुपयोगी वस्त्रों को समिति द्वारा संचालित वस्त्र बैंक में दान कर पुनीत कार्य में योगदान देने की अपील की। सर्द ऋतु की आहट को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों को जिलाधिकारी ने कंबल भेंट किये। महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की सदस्यों ने जिलाधिकारी को बुके भेंटकर अभिनंदन किया।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि हैप्पी माधव ओल्ड एज होम के संस्थापक राजवर्धन शुक्ला ने जिलाधिकारी के निर्देश पर रोटी बैंक की तर्ज पर वस्त्र बैंक संचालन के समापन तक अटल आश्रय गृह में निःशुल्क भोजन वितरण कराये जाने की घोषणा की। भोजन वितरण का शुभारंभ रविवार 15 दिसम्बर की शाम 6 बजे से अटल आश्रय गृह में प्रारंभ होगा। जिससे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि निःशुल्क वस्त्रों के साथ जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन बहुत ही सराहनीय कदम है। समाजसेवी रानू पोरवाल ने कहा कि शहर के जो दानवीर इस मुहिम में सहभागी बनना चाहते हैं उनका हृदय से स्वागत हैं। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा लड़कियों के विवाह व जरूरतमंदों को यथासंभव निरंतर मदद पहुंचाई जा रही है। कार्यक्रम संयोजक मनीष पुरवार (हीरु) ने कहा कि मानव सेवा ही जीवन का सर्वाेत्तम कार्य है। आयोजन के समापन पर समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, सफाई निरीक्षक आशीष पांडे, डॉ.एस.एस.परिहर, कपिल गुप्ता, शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई आदि एक सैकड़ा सदस्य मौजूद रहे।