Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsचौमुखी विकास के आंखों में भटक रहा है विकासखंड बघौली ग्राम सभा...

चौमुखी विकास के आंखों में भटक रहा है विकासखंड बघौली ग्राम सभा महला (रेहार)और सुतरवानजोत का मिट्टी वाला चक रोड !

संत कबीर नगर मेहदावल विधानसभा 312 बघौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा महला से सुतरवानजोत जुडने वाला चकरोड बहुत पहले की तरह विकास के प्रति उदाहरण बना हुआ है लोगो को चलना दुसवार हो गया हैं
चकरोड की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे की उचित रखरखाव की कमी विभागीय लापरवाही या अन्य प्रशासनिक मुद्दे पर इस समस्या का समाधान करने के लिए जिला अधिकारी महोदय से निवेदन किया गया है कि वह इस मामले की जांच करें और विभागीय लोगों को जिम्मेदारी सौंप ताकि समस्या का निवारण किया जा सके
आखिर क्या कारण है बिकास के चौतरफाचौमुखी कायाकल्प में कई
बरसों से पडा हुआ है
जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि सुदृढ़ ढंग से जांच किया जाए और कार्य करने के लिए विभागीय लोगों को जिम्मेदारी सौंप जाए जिससे ग्राम सभा के सभी लोगों का निवारण किया जाए जिसमें आम जनता की परेशानी व किल्लत से मुक्त हो जाय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments