Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsग्राम प्रधान उप चुनाव में भारी अन्तर से जीते प्रधान प्रतिनिधि द्वारा...

ग्राम प्रधान उप चुनाव में भारी अन्तर से जीते प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सड़क मरम्मत की मांग !

भाटपार रानी देवरिया
स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग पर सोहनपुर बीच बजार में जगह जगह सड़क टूट टूटने से राहगीर व ग्रामीण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जो अब तक मुख्य मार्ग रहा है। अब वर्षों से मरम्मत तक नहीं हो पाया है। अब बजार के उत्तर किनारे पर नई बायपास सड़क एनएचएआई के द्वारा बनवाया जा रहा है।किंतु इस पुरानी सड़क को मरम्मत तक नहीं किया गया है। वहीं ग्राम प्रधान संगीता पांडेय के प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडेय ने सड़क पुनरनिर्माण/ रिपेयर की मांग मीडिया के जरिए किया है। बताते चलें कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व में बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के सोहनपुर ग्राम सभा में हुए ग्राम प्रधान के उप चुनाव में रिजर्व सीट सामान्य महिला का होने पर विनोद कुमार पांडेय की पत्नी संगीता पांडेय को सोहनपुर ग्रामसभा से स्थानीय जनता के द्वारा ग्राम प्रधान चुना गया है।उनकी यह भारी मतों के अन्तर से हुई जीत विनोद पांडेय के मिलनसार व्यक्तित्व एवं कृतित्व के परिणाम हैं।

जो कि उनके पत्नी द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद के फल स्वरूप भारी मतों के अन्तर के साथ अपने प्रतिद्वंदी को करीब 900 से भी अधिक के भारी मतों के अन्तर से गत उप चुनाव में पराजित किया गया है।वहीं इस जीत के बाद से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पांडेय द्वारा जन आकांक्षा के अनुरूप खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। जो कम समय में ग्राम पंचायत में तमाम कार्यों को कराने सहित जनहित में सोहनपुर बजार स्थित टूटे सड़क के पुनर्निर्माण /रिपेयर की मांग मीडिया के माध्यम से संबंधित जिम्मेदारों से किए हैं। वहीं इस सड़क को तत्काल रिपेयर मरम्मत किया कराया जा सके इस हेतु प्रयत्नशील भी हैं। उनके द्वारा जबकि मीडिया के जरिए की गई इस सड़क निर्माण/मरम्मत संबंधित मांग पर एनएचआई के जिम्मेदार से दूरभाष पर वार्ता के क्रम में पत्रकार को बताया गया कि शीघ्र ही सोहनपुर बजार की सड़क ठीक कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments