हरगांव क्षेत्र के ग्राम कुसियारी पो.पिछौरा में राजकिशोर सिंह के द्वारा सात दिन की श्री राम की कथा बड़ी धूम धाम से कराई जा रही है जिसमें व्यवस्थापक कौशल किशोर सिंह के द्वारा श्री राम भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई और यह श्री राम की कथा दिनांक 7/12/24 से 13/12/24 तक चलेगी जो आज 7/12/24 को श्री राम की कथा का प्रारंभ होने पे मोनू सिंह (पूर्व प्रधान कुसियारी) कौशल किशोर सिंह रुद्र प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह उमेश सिंह चौहान पंकज वर्मा और बहुत से राम भक्त उपस्थित होकर राम जी कथा का श्रवण किया