बुलंदशहर आज दिनांक 27.05.2025 को थाना छतारी पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/गैंगस्टर हैं, जो थाना छतारी पर पंजीकृत मुअसं- 128/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना छतारी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मुअसं-214/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.आदिल पुत्र अनीस निवासी हमदर्द नगर फातिमा वाली गली जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़। (वर्तमान पता- मौ0 पटवाली नंगला 24 फुटा रोड अक्सा मस्जिद वाली गली थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
बरामदगी
1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस पुलिस ने किये बरामद।