पकड़ियार बाजार। चीनी मिल चालू होने के 20 दिन बाद भी क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव में पर्ची नहीं आने से नाराज किसानों ने चौराहे पर सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने अविलंब पर्ची जारी करने की मांग की है। रामकोला चीनी मिल के सिंगहा परिक्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव में छोटे किसानों को मिल चलने के बीस दिन बाद भी एक भी पर्ची जारी नहीं हो पाई हैं। प्रभावित किसान समिति का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। मजबूरन किसान पर्ची के अभाव में अपना गन्ना औने-पौने दामों में क्रशर पर बेच रहे हैं। गन्ना सूखने और गेहूं की बुवाई के लिए क्रशर पर गन्ना बेचना उनकी मजबूरी हो गई है। प्रदर्शन कर रहे किसान पारसनाथ, निजानंद, उमा पाण्डेय, लालबहादुर, तुफानी, रामकलब, महंथी, राधेश्याम, सुरेश, सर्वजित आदि ने कहा कि पेड़ी गन्ना खेत में खड़ा है, जो सुख रहा है।
एक-दो गाड़ी का कोटा होने के बाद भी अभी तक एक भी पर्ची नहीं जारी की गई है। गेहूं की बुआई तो पिछड़ ही रही हैं साथ ही साथ खेत से पानी हटने के बाद गन्ना लगातार सुख रहा है। कैलेंडर के हिसाब से अगर पर्ची जारी हुई तो गन्ना जलावन लायक हो जाएगा। शासन का आदेश है कि छोटे किसानों की पर्ची पहले जारी करनी है लेकिन गन्ना समिति निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि मिल और समिति पर संपर्क करने के बाद सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है। कोई जिम्मेदार अधिकारी सहयोग नहीं कर रहा है।
सचिव गन्ना विकास समिति (पी) रामकोला अंगद प्रसाद वर्मा ने बताया कि पर्ची जारी हो रही है। छोटे किसान प्रभावित नहीं होंगे। जांच करा कर अविलंब पर्ची जारी की जाएगी।
जानकारी के अभाव में देरी हुई है। डीसीओ दिलीप सैनी ने बताया कि छोटे किसानों को पर्ची देना प्राथमिकता है। उन्हें अब तक पेड़ी गन्ने की पर्ची जारी हो जानी चाहिए। मामला संज्ञान में आया है। जल्द समाधान किया जाएगा।