18 दिसंबर को गुमटी मोहल्ला से निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
महावीरगंज स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में आयोजित होगी भागवत कथा
औरैया। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन महावीरगंज स्थित मंगलम गेस्ट हाउस में किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम को भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि 18 दिसंबर को गुमटी मोहल्ला से विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा। जो शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल मंगलम गेस्ट हाउस में पहुंचकर समाप्त होगी। कथा का समापन 25 दिसंबर को हवन पूजन एवं विशाल भंडारा के साथ किया जाएगा। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी महाराज द्वारा दोपहर एक से शाम पांच बजे तक प्रवचन किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आयोजकों ने बताया कि कलश यात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं कार्यक्रम में कई प्रबुद्धजन प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुशील अग्रवाल, पुष्पा, अनिल, अशोक, प्रमोद, राजेश, सुरेश, अरूण, गोविंद, विपिन, आशीष, अंकुर, आलोक, डॉ. सुभाष, आवेश, नितिन, मोहित, डॉ. गगन, जितिन, प्रसून आदि लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।