Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsईसानगर पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार...

ईसानगर पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार !

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना ईसानगर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन वांछित बदमाशों को अवैध असलहों और लूट के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी धौरहरा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी की अगुवाई में की गई।

गौरतलब है कि 27 अगस्त की रात करीब आठ बजे भरेहटा के पास बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद थाना ईसानगर में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही। तभी पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि नौरंगपुर पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध हालात में खड़ी है, जिसमें तीन युवक मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूट का मोबाइल फोन, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलफान उर्फ रहमान निवासी नौवापुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर, जुबैर और गुलफाम निवासी इब्राहिमपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के रूप में हुई है। तीनों की उम्र उन्नीस से बाइस वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इनका आपराधिक इतिहास भी है और इनके खिलाफ लूट तथा आर्म्स एक्ट के मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जिला जेल खीरी भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments