चेकिंग के दौरान लौकी लदी पिकअप में अंग्रेजी शराब बरामद
दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ” आपरेशन हिट ” के तहत मेहरौना चेक पोस्ट पे चेकिंग के दौरान एक नये बिना नंबर प्लेट के पिकअप गाड़ी में लौकी के बोरे के नीचे अंग्रेजी शराब की 32 पेटी बरामद की गई। जिसको यूपी से बिहार ले जाया जा रहा था। जिसमें 11 पेटी रियल स्टैग , 15 पेटी रियल चैलेंज और 6 पेटी अल सीजन कुल 32 पेटी शराब पकड़ा गया। जिसमें 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया आंकेश पुत्र रामजी शाह ग्राम सूर वीर थाना सिवान (बिहार), शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह ग्राम करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार ) का बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्रा, हेडकंस्टेबल राजकुमार सरोज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार चौहान, कांस्टेबल मिठाई लाल यादव व कॉन्स्टेबल प्रकाश पति गौतम आदि रहे।