( पीलीभीत) सरकार जितनी कोशिश कर ले अवैध खनन को रोकने के लेकिन खनन माफिया कहीं न कहीं से अपना काम निकाल ही लेते हैं सूत्रों से मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि रात के अंधेरे में अमरिया तहसील में अवैध खनन जोरों पर है मज़े की बात यह है कि तहसील प्रशासन को भनक भी नहीं लग रही और खनन माफिया जोरों से अपने काम को अंज़ाम देने में लगे हैं आपको बता दें पूरा मामला अमरिया तहसील में नहर पार भोले हेल्थ केयर के बराबर में पूरी रात अवैध खनन करके मिट्टी का पटान किया जा रहा है और दिन में जेसीबी मशीन द्वारा समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन आन हाइवे इस अवैध तरीके से किये जा रहे पटान को देखने वाला कोई नहीं है यह सोचने बाली बहुत बड़ी बात है