संतकबीरनगर,
थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत चौकी मगहर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और पुराने लावारिस वाहनों के निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई तथा संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई।
एसपी मीना ने चौकी परिसर, आरक्षी बैरक और भोजनालय की स्थिति देखी और परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों को नियमानुसार निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों विशेषकर हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर व अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई और सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण और विनम्र व्यवहार रखने की सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, चौकी प्रभारी मनीष कुमार जायसवाल, पीआरओ दुर्गेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।