Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeNationalEPF Balance: EPF बैलेंस चेक करने का आ गया सबसे आसान तरीका,...

EPF Balance: EPF बैलेंस चेक करने का आ गया सबसे आसान तरीका, कुछ ही सेकेंडों में मिलेगी अकाउंट डिटेल !

अगर आप एक EPF सदस्य है और अपने EPF अकाउंट का बैलेंस सेकेंडो में चेक करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर ऐसा आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक तरह की स्कीम होती है, जिसमें कर्मचारी अपनी बचत से अपनी रिटायरमेंट के लिए पैसे निवेश करते हैं. इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा मैनेज किया जाता है. अगर आप भी एक EPF सदस्य हैं और अपने अकाउंट में EPF बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आमतौर पर EPF अकाउंट का बैलेंस चेक लोग EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करके कर सकते हैं लेकिन यह प्रोसेस थोड़ा लंबा होता है. EPFO ने EPF अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. आइए जानते हैं इसी के बारे में. अगर आप एक EPF सदस्य है और अपने EPF अकाउंट का बैलेंस सेकेंडो में चेक करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर ऐसा आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

मिस्ड कॉल से ऐसे करें EPF बैलेंस चेक

अगर आपका UAN आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड से लिंक है, तो आपको सिर्फ 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद आपकी कॉल खुद ही कट जाएगी और आपको आपको UAN में लिंक किसी भी KYC डिटेल के आधार पर आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. इस कॉल के लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि मिस्ड कॉल देने के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें, जो आपको EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments