विराट कोहली के टेस्ट संन्यास ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली के इस तरह जाने से वो दुखी महसूस कर रहे हैं। याद हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनी जाने से कुछ दिन पहले कोहली ने टेस्ट संन्यास की घोषणा की थी। रवि शास्त्री ने कोहली के संन्यास पर बीसीसीआई को घेरा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था क्योंकि वो अच्छी विदाई के हकदार हैं। शास्त्री ने साथ ही कहा कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कोहली को दोबारा कप्तान बना देना चाहिए था।