देवरिया,, मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत आज रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया में बाल कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल-कूद में खोखो, कुश्ती, टाइक्वांडो और हॉकी की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उपस्थित रहे। साथ ही अनिल कुमार सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी; श्रीमती मीनू जायसवाल, मनोवैज्ञानिक, वन स्टॉप सेंटर देवरिया; और अन्य खेल अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया में भी बाल कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। राजकीय बाल गृह (बालक) की प्रभारी अधीक्षिका, श्रीमती सावित्री देवी ने मा० मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य सुभाषचन्द पाण्डेय, श्रीमती मंत्री सिंह, श्रीमती सुनैना देवी और श्रीमती राष्ट्रगौरव सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। खेलों का आयोजन व्यायाम प्रशिक्षक अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भी अशोक कुमार मिश्रा ने ही किया, जिन्होंने मुख्य अतिथि से रीबन कटवाकर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कराया। बाल गृह के 28 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के अन्य कर्मचारी, श्री विशाल आर्य, रविशंकर यादव, श्रीमती संगीता देवी, मुन्ना मद्धेशिया, प्रभुनाथ, संतोष कुमार गौतम और होमगार्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे।