जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से बंद पड़े ओ० टी० का उद्घाटन 14 नवंबर दिन गुरुवार को किया जाएगा, इसके उपरांत मोतियाबिंद के मरीजों के आंखों के आपरेशन किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्रा ने बताया कि करीब तीन वर्षो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कि मोतियाबिंद के आपरेशन की मशीन खराब हो गई थी। जिसके चलते मरीजों के आंखों के आपरेशन बंद हो गए थे और ओ० टी० को बंद कर दिया गया था। जिसका पुनः उद्घाटन 14 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में घाटमपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती सरोज कुरील जी को आमंत्रित किया गया है। वहीं नेत्र परीक्षण अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओ० टी० का उद्घाटन गुरुवार को होना है जिसके उपरांत हर गुरुवार को आंखों के मोतियाबिंद के मरीजों के आपरेशन निशुल्क किए जाएंगे व मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएगी।