जनपद कानपुर नगर – के जूही निवासी पवन गुप्ता ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह S.N.K. पान मसाला कंपनी में डायरेक्टर हैं। देर रात उनकी कंपनी का लगभग सात लाख रुपए का पान मसाला पिकअप चालक कानपुर निवासी दीपक गुप्ता, गुजैनी निवासी क्लीनर अंकित शर्मा के साथ लादकर हमीरपुर एजेंसी लेकर जा रहे थे। जैसे ही पिकअप सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रासिंग के पास पहुंची तभी पीछे से आए वैगनआर कार सवार बदमाशो ने पिकअप के आगे कार लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद पिकअप चालक के कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। बदमाशो ने पिकअप चालक और क्लीनर की पिटाई कर उन्हे कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक उन्हे पीटने के बाद साढ़ थाना क्षेत्र के कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंककर भाग निकले है। बदमाशो ने पिकअप में लदा हुआ लगभग सात लाख रुपए का S.N.K. पान मसाला लूटने के बाद परास गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पिकअप खड़ीकर भाग निकले है। पिकअप में जीपीएस लगे होने के चलते पिकअप मालिक ने पिकअप को ट्रेस कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।