Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLatest Newsपीएसयू बैंक शेयर SBI में 2 महीने के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट; अब...

पीएसयू बैंक शेयर SBI में 2 महीने के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट; अब खरीदारी का सही मौका?

Stock to Buy– सीएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट क्षितिज गांधी ने पीएसयू बैंक SBI शेयर को एकम्युलेट करने की सलाह दी है. साथ ही शेयर पर 920 रुपए से 925 रुपए के अपसाइड टारगेट की सलाह दी है. पीएसयू बैंकिंग सेगमेंट की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या SBI का शेयर सोमवार के दिन तेज बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रही है शेयर में यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही रिजल्ट के बाद देखने को मिल रही है.

1 साल 46% रिटर्न

एसबीआई शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 46 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न बना कर दिया है बीते 3 जून 2024 को एसबीआई शेयर 912 रुपए के रिकॉर्ड हाई लेवल को टच कर लिया था हालांकि उसके बाद शेयर ने अपनी तेजी की मोमेंटम को खो दिया है और नीचे की तरफ गिरने था. फिलहाल एसबीआई का शेयर अपने टेक्निकल मोर्चे पर कई सारे तेजी के संकेत दिखा रही है.

शेयर पर टेक्निकल एनालिस्ट की सलाह

सीएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट क्षितिज गांधी ने कहा है कि बीते कुछ कारोबारी हफ्तों में एसबीआई बैंक का शेयर 780 रुपए से 830 रुपए की बड़ी रेंज में कंसोलिडेटेड होते हुए दिखाई पड़ी है इस दौरान शेयर का प्राइस अपने डेली चार्ट पर 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर बनी हुई थी. गांधी आगे कहते हैं कि टेक्निकली देखा जाए तो एसबीआई स्टॉक ने 780 रुपए के लेवल के पास एक ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनाया है साथ ही 830 रुपए के अपने प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर जाने के लिए तेजी से बाउंस भी किया है. गांधी आगे हाईलाइट करते हुए कहते हैं कि शेयर अपने कंसोलिडेशन फेज की बड़ी सीरीज के बाद एक डिफाइन रेंज में एक फ्रेश ब्रेकआउट दिया है वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी और पॉजिटिव प्राइस एक्शन शेयर में आगे के अपसाइड का सुझाव दे रही है.

925 रुपए का अपसाइड टारगेट

आगे गांधी सुझाव देते हुए कहते हैं कि 800 रुपए के नीचे स्टॉप लॉस लगा करके 920 रुपए से 925 रुपए के अपसाइड टारगेट के लिए कोई भी SBI शेयर को 845 रुपए से 855 रुपए की रेंज में अपने पास खरीदारी करके जमा कर सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular