Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLatest Newsऔंधे मुंह गिरे सोना चांदी के भाव, जाने Delhi, Mumbai के सर्राफा...

औंधे मुंह गिरे सोना चांदी के भाव, जाने Delhi, Mumbai के सर्राफा बाजारों मे गोल्ड सिल्वर प्राइस

आज सोमवार अर्थात 11 नवम्बर को सोने चांदी के भाव मे गिरावट देखी जा रही है . गोल्ड लगभग 517 रूपये कमजोर होकर 76968 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 389 रूपये कमजोर होकर 91003 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

नई दिल्ली: आज सोमवार अर्थात 11 नवम्बर को सोने चांदी के भाव मे गिरावट देखी जा रही है . गोल्ड लगभग 517 रूपये कमजोर होकर 76968 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 389 रूपये कमजोर होकर 91003 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति

आज 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 76968 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 10:15 बजे तक 61178 लाख के ग़ोल्ड के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 77441 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 4826 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 10138 लाख थी. मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 91003 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ओपन हुई और 91003 प्रति किलोग्राम के हाई को टच किया है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 93284 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 93368 पर ट्रेड कर रही है.

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 8 नवम्बर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसम्बर की डिलीवरी वाला गोल्ड 77272 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 77902 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 8 नवम्बर को MCX पर 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 91269 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 93651 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी.

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत

11 नवंबर 2024 को भारत के प्रमुख शहरो जैसे दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, पटना, भुवनेश्वर और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,740 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular