देवरिया, 08 नवंबर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 नवंबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है।
सभी अर्ह व्यक्ति, जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐसे व्यक्ति जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, वे फार्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। सभी अर्ह व्यक्ति, जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐसे व्यक्ति जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, वे फार्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।
विशेष अभियान तिथियां
एडीएम प्रशासन ने बताया है कि नामांकन कार्य के लिए 09 नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर, और 24 नवंबर 2024 (शनिवार और रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों पर समस्त बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे।